Hast Rekha Shastra

Hast Rekha Shastra



हस्त-रेखा(Palmistry) : -
ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत हस्त-रेखा का विशेष महत्व है, तथा हस्त रेखा को भारतीय ज्योतिष का अभिन्न अंग माना गया है | प्राचीन काल से ही ज्योतिष शास्त्र का अपना ही महत्व रहा है | जिस व्यक्ति को रेखाओ का ज्ञान होता है वह व्यक्ति हस्त रेखा की सहायता से किसी भी व्यक्ति के भूत, भविष्य तथा वर्तमान में घटने वाली घटनाओ का अनुमान लगा सकता है | आपके हाथ पर खींची हुई हर रेखा आपके भविष्य, वर्तमान तथा भूत से सम्बंधित रहस्यों को अपने में समाहित किये हुए है | आपके जीवन से सम्बंधित प्रत्येक हो चुकी तथा होने वाली घटना की जानकारी आपकी हस्त रेखाओ में विद्यमान है |
हस्त रेखा की दुनिया में सबसे बड़ा नाम महान ज्योतिषाचार्य कीरो (Cheiro) का है | भारत देश में हस्त रेखा पर अधिकतर पुस्तके कीरो के द्वारा ही लिखी गयी है, कीरो के द्वारा ही सर्वप्रथम भविष्य की गणना वैज्ञानिक पद्धति से करना प्रारम्भ किया गया था | भारत देश के महान ज्योतिष शास्त्र के ज्ञानी भी कीरो को अपना आदर्श मानते है | एक अच्छे हस्त रेखा विशेषज्ञ के माध्यम से आप भी हस्त रेखा से सम्बंधित ज्ञान प्राप्त कर सकते है, जिसके द्वारा आप अपनी आयु, विवाह, संतान, भाग्य आदि के विषय में जानकारी ले सकते है |



Enquiry now !

Know Your Destiny, Get Personal Horoscope - Call Us today