Mala

Mala



1:- कमल गट्टे की माला :-
कमल गट्टे की माला मां लक्ष्मी के चित्र पर पहना कर पूजा करने से हमेशा सुख -शांति व समृद्धि बनी रहती है। प्रत्येक बधु वार को 108 कमल गट्टे के बीज की आहुती देने वाले के घर से दरिद्रता हमेशा के लिए चली जाती है। जो व्यक्ति कमल गट्टे की माला अपने गले में धारण करता है उस पर माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है।
2:- चदंन की माला :-
शास्त्रों में चदंन की माला को सुख -शांति और सम्पन्नता प्रदान करने वाली माना गया है। माना जाता है कि इस माला से किए गए जाप का फल अति शीघ्र प्राप्त होता है। चदंन की माला का प्रयोग केवल मत्रं जाप के लिए ही नहीं किया जाता है अपितु इसे धारण करना भी बहुत फायदेमदं होता है।
3:- तुलसी की माला :-
माना जाता है कि तुलसी की लकड़ी से बनी माला पहनने से हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। यह धार्मिक के साथ-साथ सेहत के लिए काफी फायदेमदं है। तुलसी की माला पहनने से शुक्र और बुध ग्रह मजबतू होता है। इसके साथ ही मन शांत रहता है।
4:- हल्दी की माला :-
हल्दी की माला को धारण करने से गरूु ग्रह की स्थिति मजबतू बनती है हल्दी की माला से मां बगुलामुखी का मत्रं जपने से सिद्धि प्राप्त होती है ।
5:- स्फटिक की माला :-
मां लक्ष्मी की कृपा से इस माला के प्रभाव से व्यक्‍ति को खुब पैसा मिलता है। मां लक्ष्मी से सबंधित होने के कारण इस माला को पहनने से धन की प्राप्‍ति होती है। आर्थिक तंगी, कर्ज से मुक्ति और धन की कमी दूर करनेके लिए इस माला को पहना जाता है। गरीबी दूर करने के लिए भी यह माला पहनी जाती है ।
6:- काला हकीक :-
काला हकीक व्यक्ति को बुरी नज़र और टोना-टोटका से बचाता है. इसे धारण करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है और दुर्भाग्य दुर होता है. इसे धारण करने से राहु, केतु और शनि का अशभु प्रभाव कम होता है. इसे धारण करने से व्यक्ति की आध्यात्मिक गति विधियों में रुचि बढ़ती है ।
7:- मोती की माला :-
से पहनने से हमारा मन मस्तिष्क मजबूत होता है, जिस से बाहर की कड़ियां हमारे ऊपर अपना प्रभाव नहीं डाल पाती है। बाहर की नकारात्मक चीजें या बाहर के नकारात्मक लोगों की बातें हमारे ऊपर अपना प्रभाव नहीं दिखा पाती है। मोती हमें अदंर से मानसिक तौर पर बहुत मजबतू बनाता है, जिस से हम विषम परिस्थिति में भी विचलित नहीं होते हैं, लोगों की नकारात्मक बातों पर भी हमारा ध्यान नहीं जाता है, मोती रत्न हमारे मन मस्तिष्क के तेज को बढ़ाता है ।
8:- रुद्राक्ष की माला :-
रुद्राक्ष की माला द्वारा मत्रं उच्चारण करने से फल प्राप्ति की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इसे धारण करने से व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. रुद्राक्ष की माला अष्टोत्तरशत अर्थात 108 रुद्राक्षों की या 52 रुद्राक्षों की होनी चाहिए अथवा सत्ताईस दाने की तो अवश्य हो इस संख्या में इन रुद्राक्ष मनकों को पहना विशेष फलदायी माना गया है. शिव भगवान का पूजन एवं मंत्र जाप रुद्राक्ष की माला से करना बहुत प्रभावी माना गया है तथा साथ ही साथ अलग-अलग रुद्राक्ष के दानों की माला से जाप या पूजन करने से विभिन्न इच्छाओं की पर्तिू होती है ।
9:- वैजयंती की माला :-
वैजयंती की माला से भगवान विष्णु या सर्यू देव की उपासना करने से ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव खत्म हो जाता है। खासकर शनि का दोष समाप्त हो जाता है। इस माला को धारण करने से देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है ।
10:- लाल गुंजा माला :-
साहस तथा पराक्रम में वृद्धि होती है। लाल गुंजामाला के शभु प्रभाव से भाग्य में वृद्धि होती है। घर में सुख - शांति का आगमन होता है। लाल गुंजा माला को धारण करने और इसका प्रयोग करने से धन की प्राप्‍ति होती है और धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होते हैं ।
11:- मूंगे की माला :-
ज्योतिष की मानें तो मूंगे की माला धारण करने से आत्मविश्वास , साहस और पराक्रम में वृद्धि होती है. माना जाता है कि सहुागिन महिलाएं अगर मूंगे की माला धारण करती हैं तो उनके पति की सेहत अच्छी रहती है. उनका संकट दुर होता है. साथ ही हनमुान जी परिवार की रक्षा करते है s।



Enquiry now !

Know Your Destiny, Get Personal Horoscope - Call Us today