Murti
1:- गणेशजी :-
ज्ञान और बुद्धि के देवता गणेशजी सभी देवताओं में प्रथम पूज्य है। वे गणाधिपति हैं जिन्हें किसी दूसरे का आदेश मानने की मजबूरी नहीं।
ये ऐसे देवता हैं जो हर प्रसंग में जीवन को शुभ-लाभ की दिशा देते हैं। वे विघ्नहर्ता हैं, मार्ग की सारी अड़चनों को दूर करने वाले।
श्री गणेश की प्रतिमा लाने से पूर्व या घर में स्थापना से पूर्व यह सवाल सामने आता है कि श्री गणेशजी की सूंड किस तरफ होनी चाहिए ?
क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि भगवान गणेश की तस्वीरों और मूर्तियों में उनकी सूंड दाईं या कुछ में बाईं ओर होती है।
सीधी सूंड वाले भगवान गणेश दुर्लभ हैं। इनकी एक तरफ मुड़ी हुई सूंड के कारण ही गणेश जी को वक्रतुण्ड कहा जाता है।
भगवान गणेश के वक्रतुंड स्वरूप भी दो प्रकार के हैं। कुछ प्रतिमाओं में गणेशजी की सूंड बाईं ओर घूमी हुई होती है तो कुछ में दाईं ओर।
गणपति जी की बाईं सूंड में चंद्रमा का और दाईं में सूर्य का प्रभाव माना गया है। गणेश जी की सीधी सूंड तीनों तरफ से दिखती है।
गजानन भगवान की मूर्ति या प्रतिमा घर में या कार्यालय में रखने से पूर्व आचार्य से सलाह जरूर ले।
2:- शिवजी:-
अपने घर में आपको शिवजी की ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें वह प्रसन्न मुद्रा में और ध्यान की मुद्रा में बैठे हों। नंदी बैल को
भगवान शिव की सवारी माना गया है इसलिए नंदी पर बैठी शिवजी की प्रतिमा लगाना भी शुभ माना जाता है।
मान्यता है कि ऐसी तस्वीर आपको सदैव आत्मिक शांति का एहसास करवाती है। परिवार के सदस्यों में प्यार बना रहता है।
3:- भगवान विष्णु :-
घर में सुख के लिए भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर रखें. साथ ही उनके साथ लक्ष्मी जी की स्थापना जरुर करें.एक बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है
कि भगवान की मूर्ति या तस्वीर कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखनी चाहिए. यह बहुत अशुभ माना जाता है।
4:- भगवान राम :-
जिस घर में भगवान राम के साथ मां जानकी और हनुमान की मूर्ति की स्थापना होती है तो वहां सुख और प्रेम का वास रहता है ।
5:- भगवान कृष्ण :-
अगर आपके घर के मंदिर में भगवान कृष्ण की बालरूपी मूर्ति रखी है तो यह घर के लिए बहुत शुभ मानी जाती है.
अगर घर में राधा कृष्ण की मूर्ति जुगल-जोड़ी में हो तो यह खड़ी मुद्रा में रखें ।
6:- धन की देवी लक्ष्मी :-
घर में धन की देवी लक्ष्मी की मूर्ति खड़ी हुई नहीं होनी चाहिए. यह मूर्ति बैठी हुई रखने से घर के लिए शुभ माना जाता है ।
7:- हनुमान जी :-
घर में अगर हनुमान जी की मूर्ति हो तो उसमें वह पर्वत उठाते या अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते दिखाई दें रहें हों ।
यह मूर्ति या तस्वीर बहुत शुभ माना गाया है हनुमान जी को भक्त शिरोमणि की उपाधि भी मिली हुई है तो वीर शिरोमणि की उपाधि भी मिली हुई है।
अपने भक्तों से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं।
हनुमान जी की पंचमुखी अवतार वाली तस्वीर घर के मुख्य द्वार में लगाने से सभी तरह के सुख और आनंद की प्राप्ति होती है।
।
8:- मां सरस्वती :-
मां सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी माना जाता है। इसलिए पढ़ाई या काम के स्थान पर मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।
मां सरस्वती की मूर्ति घर में आने से बच्चों की पढ़ाई और काम में सफलता मिलती है ।
9:- वैष्णो देवी :-
घर में कभी भी दक्षिण दिशा में भूलकर भी माता रानी की तस्वीर नहीं रखना चाहिए। ऐसा मानना है कि दक्षिण दिशा में सबसे ज्यादा नकारात्मक उर्जा रहती हैं। ऐसे में जब आप माता रानी को इस दिशा में स्थापित करते हैं
तो आपके द्वारा की गई पूजा पाठ का फल नहीं मिलता। इसीलिए दक्षिण दिशा में किसी भी भगवान की तस्वीर रखने से बचना चाहिए ।
10:- विंध्यवासिनी माता :-
विंध्यवासिनी माता की तस्वीर घर में आस्थापित करने से किसी भी प्रकार की समस्या से जल्दी से जल्दी मुक्ति मिलती है।
माता विंध्यवासिनी की भगवान विष्णु भगवान शिव भगवान ब्रह्मा स्वयं पूजा करते हैं ।
ध्यान रखे :-
हमारे सनातन (हिंदू) धर्म में भगवान की मूर्ति या प्रतिमा घर में रखना या आस्थापित करना और नित्य प्रति उनका पूजन करना जरूरी होता है जिससे हमें शक्ति प्रदान होती है।
अत: सभी मनुष्यों को भगवान की पूजा करना और अनुसरण करना चाहिए
भगवान की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करने से पहले आचार्य से सलाह अवास्य ले जिससे वास्तु शुद्धि से स्थपित कर सके और पूजा कर सके ।