Ved Paathan

Ved Paathan



वैदिक शिक्षा:-
वेद, प्राचीन भारत के पवित्र साहित्य हैं जो हिन्दुओं के प्राचीनतम और आधारभूत धर्मग्रन्थ भी हैं । वेद, विश्व के सबसे प्राचीन साहित्य भी हैं। भारतीय संस्कृति में वेद सनातन वर्णाश्रम धर्म के मूल और सबसे प्राचीन ग्रन्थ है।
वेद' शब्द संस्कृत भाषा के वेद् ज्ञान धातु से बना है। इस तरह वेद का शाब्दिक अर्थ 'ज्ञान' है। इसी धातु से 'विदित' (जाना हुआ), 'विद्या' (ज्ञान), 'विद्वान' (ज्ञानी) जैसे शब्द आए हैं।

वैदिक शिक्षा में हमारी संस्था द्वारा सभी प्रकार की वैदिक शिक्षा प्रदान की जाएगी जैसे ज्योतिष विद्या वेद पाठ शास्त्र ज्ञान संस्कार कर्मकांड की शिक्षा दिया जाएगा ।
ज्योतिष शिक्षा :-
ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से वह ज्ञान प्राप्त होता है जैसे मनुष्य का भूत भविष्य वर्तमान समय का अध्ययन करके जाना जा सकता है ज्योतिष वेदो का छठा अंग है ।
वेदों का पठन-पाठन:-
वेदों को श्रुति भी कहा जाता है, अर्थात सुनकर याद किया हुआ ज्ञान। मनुष्य अपने जीवन में क्या करें और क्या करें यह सब ज्ञान परमात्मा ने वेदों में दिया है। प्रत्येक मनुष्य को अपना जीवन सफल बनाने के लिए वेदों का गहनता से अध्ययन करना चाहिए।
शास्त्र ज्ञान:-
हिंदुओं के अनुसाकर ऋषियों और मुनियों आदि के बनाए हुए हैं प्राचीन ग्रंथ हैं इनमें ईश्वर द्वारा दिए गए विचार या आदेश नहीं है यह ऋषि मुनियों का अपना ज्ञान का संग्रह है जिनमें लोगों के हित के लिये अनेक प्रकार के कर्तव्य बतलाए गए हैं और अनुचित कृत्यों का निषेध किया गया है । वे धार्मिक ग्रंथ जो लोगों के हित और अनुशासन के लिये बनाए गए हैं ।इसमें सभी प्रकारों के शास्त्र का ज्ञान दिया जाएगा जो मनुष्य को धर्म के रास्ते पर चलना जीवन में सुगमता से धर्म में आस्था रखना और एक दुसरा को साथ लेकर उम्र बढ़ाना सीखता है ।
कर्मकाण्ड:-
कर्मकाण्ड:- विभिन्न अवसरों पर की जाने वाली पारम्परिक पूजा-ऋचा का क्रियात्मक रूप कर्मकाण्ड कहलाता है।कर्मकांड से जुड़े सभी विषय, पूजन विधि, हवन विधि, पूजन सामग्री, हवन सामग्री, व्रत कथा, बीज मंत्र, स्तोत्र पाठ, चालीसा पाठ, वास्तु शास्त्र, स्वप्न शास्त्र आदि अनेकों विषय प्रस्तुत किए गये हैं।इसमें सभी प्रकारों के कर्मकांड जीवन के आरंभ से लेकर अंत तक के क्रिया के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं ।




Enquiry now !

Know Your Destiny, Get Personal Horoscope - Call Us today