Rudraksh

रुद्राक्ष धारण...


रुद्राक्ष अर्थात ‘प्रभु शिव का वास’ हमारे अध्यात्मिक स्वरूप से जुडा रूद्राक्ष हमें भगवान शिव का सानिध्य प्रदान करता है. प्रभु को अपने में धारण करने का मार्ग है यह रुद्राक्ष. इस अति पवित्र वस्तु के होने से हमारे सभी दुख और कलेश दूर हो जाते हैं. इसे धारण करने से जीव अपने चित में अदभुत शक्ति का संचार पाता है. रुद्राक्ष भगवान शिव के नेत्रों से प्रकट हुई वह मोती स्वरूप बूँदें हैं जिसे ग्रहण करके समस्त प्रकृति में आलौकिक शक्ति प्रवाहित हुई तथा मानव के हृदय में पहुँचकर उसे जागृत करने में सहायक हो सकी |

रुद्राक्ष भगवान शिव के नेत्रों से गिरीं जल बूँदें हैं जो संसार के दु:खों को दूर करने के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद हैं. रुद्राक्ष सिद्धिदायक, पापनाशक, पुण्यवर्धक, रोगनाशक, तथा मोक्ष प्रदान करने वाला है. शिव पुराण में कहा गया है कि रुद्राक्ष या इसकी भस्म को धारण करके 'नमः शिवाय' मंत्र का जप करने वाला मनुष्य शिव रूप हो जाता है|

रुद्राक्ष द्वारा किसी भी समस्या का समाधान पाया जा सकता है आवश्यक है की , किस समस्या के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनाया जाय। रुद्राक्ष से धर्म अर्थ काम मोक्ष चारो पुरुसार्थ की सिद्धि होती है उत्तम रुद्राक्ष नेपाल में पाया जाता है , जो गोरखपुर से मात्र १०० की.मी. की दूरी पर है । धयान रहे, परख की छमता है तो कही भी आप सही रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते है , हमारे यहाँ सभी प्रकार के पूर्णता शुद्ध रुद्राक्ष उपलब्ध है । जिससे व्यक्ति को सुगमता के अनुसार धारण करा कर लाभान्वित किया जाता है ।

रुद्राक्ष की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करे |




Enquiry now !

Know Your Destiny, Get Personal Horoscope - Call Us today